शाहगंज/जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहांगीर पट्टी गांव के समीप बाइक की चपेट में आने से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया।
उक्त गांव निवासी सोनराजी देवी (80) सोमवार की देर शाम करीब सात बजे गांव स्थित सडक के किनारे से गुजर रही थी कि सामने से आ रही बाइक ने अपने चपेट मे ले लिया। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय गया।
0 Comments