#JaunpurLive : पति और पत्नी का एक दूसरे पर विश्वास ही दांपत्य जीवन का आधार– डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी


जौनपुर: दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए पति और पत्नी का एक दूसरे पर विश्वास आवश्यक है। विश्वास की डोर ही पति और पत्नी के मधुर संबंधों को बांधे रखती है। बदलापुर तहसील अंतर्गत महमदपुर गुलरा गांव में पत्रकार प्रमोद पांडे के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ में व्यासपीठ से बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी ने उपरोक्त बातें कहीं। तेज बारिश के बावजूद श्रोताओं का मजमा लगा रहा। 10 जून से शुभारंभ भागवत कथा का समापन 17 जून को हवन तथा भंडारे के साथ संपन्न होगा। डॉक्टर नरेंद्र त्रिपाठी के अलावा पंडित परमानंद तिवारी का भी प्रवचन सुनने को मिल रहा है। पंडित दिनेश पाठक तथा पंडित अवधेश दूबे महाराज का कार्यक्रम में सुंदर सहयोग मिल रहा है। आज उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व प्रधान दयाराम उपाध्याय,मुकुंदधर तिवारी,  राज कुमार तिवारी,  त्रिभुवन पाठक,शंकर सिंह, छविनाथ सिंह  श्रवण तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी ,रामानंद पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, वेद प्रकाश पांडे, चेत नारायण सिंह,  अजीत सिंह, प्रभात मिश्र,  रामनाथ तिवारी, हीरा गौतम,   देवी खरवारआदि का समावेश रहा। अंत में आयोजक प्रमोद पांडेय ने सभी भक्तजनों का आभार जताया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534