सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना प्रभारी से पुलिस उपाधीक्षक बने जय प्रकाश सिंह ने अपने 7 माह से कम के कार्यकाल में थाना सरपतहां को बाउंड्रीवाल, गेट तथा अन्य भौतिक आवश्यकताओं से सुसज्जित कर एक नई मिशाल कायम की है। पत्रकार वार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर की प्रेरणा और मार्गदर्शन से मन में एक नई चेतना जागृत हुई। जनपद के सुदूर उत्तरी पश्चिमी छोर पर निर्मित थाना सरपतहां के कायाकल्प का संकल्प लेकर इसे नया रूप देने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्रीय सम्भ्रान्त लोगों के सहयोग से धीरे-धीरे बाउंड्रीवाल और गेट का निर्माण कर परिसर को समतल एवं सुसज्जित बनाने का काम किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zmBm2w
0 Comments