राष्ट्रीय सचिव ने कहा बीजेपी नही कर रही है सहयोग
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जिले में भाजपा-अपना दल एस गठबंधन के बीच तलवारे खिच गयी है। शनिवार को अपना दल प्रत्याशी रीता पटेल के नामाकंन के समय पूरी भाजपा टीम नदारत रहने के बाद पड़ी दरार आज खुलकर सामने आ गयी। अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने आज एक प्रेसकांफ्रेस करके पत्रकारो से बताया कि जिले की भाजपा गठबंधन धर्म का निर्वाह नही कर रही है। भाजपा के इशारे पर भाजपा की सदस्य नीलम सिंह ने नामाकंन किया है उनके भाजपा के समर्थन से जीते सदस्य ने अनुमोदन किया है। शीर्ष नेतृत्व यहा सीट छोड़ा है और जिला नेतृत्व बगावत पर उतारू है।
पप्पू माली ने यह भी आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम खेतासराय के थानाध्यक्ष राजेश यादव ने एक जिला पंचायत सदस्य को घर जाकर करके भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने को कहा है साथ धमकी दिया कि यदि बीजेपी को वोट नही दिया तो अंजाम बुुुुरा होगा।
0 Comments