शाहगंज,जौनपुर । नगर से सटे खरौना गांव मे शनिवार की रात बारात में खाना खाने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया।
नगर के सटे खरौना गांव मे शनिवार की रात आई एक बारात में खाना खाने को लेकर हुए विवाद में कतिपय लोगों ने पप्पू राजभर (26) पुत्र किशुन को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया।
0 Comments