नौपेड़वा,जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बीते 13 जून को दो पक्षों में हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल 42 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान वाराणसी में सोमवार को मौत हो गई। जबकि मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 9 लोगों का चालान भी कर चुकी है। उक्त गांव निवासी राम सिंह चौहान एवं रविन्द्र चौहान के बीच पंचायत चुनाव को लेकर रजिंश चली आ रही है। इस बीच एक दो बार मारपीट भी हो चुकी है पुलिस कार्यवाही भी हो चुकी है। घटना के दिन शाम को उसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया। दोनों पक्ष लाठी डंडे के साथ एक दूसरे पर टूट पड़े। उसी दौरान एक पक्ष द्वारा चलाये गए अवैध पिस्टल की गोली से 30 वर्षीय श्रवण कुमार चौहान के कमर में गोली लगने से घायल हो गए थे। हालांकि घायल युवक इलाज के पश्चात घर आ गया। उधर मारपीट में गंभीर रूप से घायल डॉ. समरजीत चौहान की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलते ही गांव में खलबली मच गई। सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मय फोर्स आरोपियों की गिरप्तारी हेतु दबिश शुरू कर दी है। शाम को परिजन शव लेकर बक्शा थाने पहुँचे जहां पुलिस पोस्टमार्टम हेतु लिखापढ़ी शुरू कर दी है। घटना में घायल जगदीश चौहान का अभी इलाज चल रहा है।
0 Comments