Adsense

#JaunpurLive : जान हथेली पर ले कर कर रहे हैं काम लाइनमैन

#JaunpurLive : जान हथेली पर ले कर कर रहे हैं काम लाइनमैन


जर्जर सीढ़ी के टूट जाने से एक लाइन मैन है घायल
जौनपुर। नगर के आदर्श पॉवर हाउस सिपाह में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विगत कई महीनों से पोल पर चढ़कर लाइनों को सही करने के लिए सीढ़ियों का न होना, जर्जर अवस्था में रहना और दस्तानों व अन्य सामानों की गैर मौजूदगी के चलते लाइनमैनों को अपनी जान खतरे में रखकर काम करना पड़ता है। संविदा पर कार्य करने वाला एक लाइन विगत दिनों जर्जर सीढ़ी के टूट जाने से वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। यह तो संयोग अच्छा था कि उसकी जान बच गई। इसकी शिकायत जेई धर्मेद्र मौर्या से की गई बावजूद इसके विभाग पर कोई असर दिखाई नहीं पड़ा। ऐसे में यदि समय रहते सीढ़ी व अन्य सामानों की व्यवस्था नहीं की गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments