Adsense

#JaunpurLive : सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत दो की मौत, दम्पत्ति बुरी तरह से जख्मी

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम से दर्शन करके वापस लौट रहे एक दम्पत्ति की बाइक रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पास पिकअप से टक्कर होने से एक मासूम बच्ची समेत दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल दम्पत्ति को जिला अस्पताल भेज दिया तथा दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। 
मिली जानकारी के अनुसार भदोही जनपद की गोपीगंज थाना क्षेत्र के संसारापुर गांव निवासी प्रकाश यादव अपनी पत्नी और पुत्र सत्या और साली निशा के साथ बाईक से चौकियां धाम से दर्शन कर लौट रहे थे. रामपुर थाना क्षेत्र के गन्धौना गांव के मोड़ के पास पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई. एक्सीडेंट इतना भयावह था कि मौके पर ही 4 वर्षीय पुत्र और साली की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के दौड़ने पर पिकअप चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. घायल दंपत्ति को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. हालत गंभीर देख कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर से जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रिफर कर दिया गया. घायल प्रकाश यादव बताते हैं कि तेज गति से आ रही पिकअप ने अचानक उनकी तरफ गाड़ी मोड़ दी है परिवार को बचाने के लिए वह जब तक संभलते तब तक भिड़ंत हो गई.

Post a Comment

0 Comments