नया सबेरा नेटवर्क
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर काव्य सृजन द्वारा गूगल मीट पर आयोजित योग संध्या में भारत के विभिन्न भागों से जुड़े लोगों ने पं.श्रीधर मिश्र द्वारा योग कैसे किया जाय, कितने समय किया जाय , इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की योग गुरू पं.श्रीधर मिश्र जी ने अष्टाँग योग के बारे में विस्तार से बताया, ध्यान - योगासन आदि करने से उसके फायदे गिनाये, गलत तरीके से यौगिक क्रियाऐं करने पर उसके नुकसान भी बताये|और कहा कि बिना उचित जानकारी के योग फायदे के बदले नुकसान पहुँचाता है ,इसलिए योग भी सजगता के साथ नियमानुसार करने से ही फायदा पहुँचाता है| इस आयोजन को लोगों ने अपने घरों में बैठ कर देखा और कुछ लोगों ने तो साथ - साथ में योग - ध्यान भी किया। ध्यान तथा योग करने वालो में सर्वश्री पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,सौरभ दत्ता "जयंत" पालघर,नालासोपारा से,डॉ श्रीहरि वाणी कानपुर से,अवधेश विश्वकर्मा "नमन" कौसाम्बी , उत्तर प्रदेश से,आनंद पाण्डेय "केवल" मुम्बई से, सौरभ पाण्डेय,स्नेहा पाण्डेय,नगीना पाण्डेय नालासोपारा पालघर से उपस्थित रह कर योग के गुर सीखे|डॉ भावना दीक्षित मध्यप्रदेश से, मनीन्द्र सरकार - नागपुर से,थाने से प्रज्ञा राय व श्रीराम शर्मा जी भी जुड़कर पं.श्रीधर मिश्र द्वारा बताये गये योग और ध्यान योग को सुना समझा और करने का प्रयास भी किया|
अंत में संस्था के प्रवक्ता आनंद पाण्डेय "केवल" और अवधेश विश्वकर्मा नमन जी ने अपने कंठ योग तथा सुगम संगीत द्वारा सबको आनंदित कर दिया और संस्था की तरफ से सभी का आभार भी प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35FGy3S
0 Comments