मीरगंज,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के जंघई से मछलीशहर जा रही सवारी बस में एक महिला की अटैची तोड़कर उचक्कों ने उसका सोने का आभूषण उड़ा दिया। महिला के हो-हल्ला मचाने पर यात्रियों ने एक संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी उचक्के से पुलिस संदिग्ध से पूछताछ करने मे जुटी हुई है।
मछलीशहर कोतवाली के बसढुआ गाँव निवासी धर्मराज गिरी की पत्नी लीलावती देबी 50 वर्ष प्रयागराज के कटहरा गई हुई थी। वहां से वह जंघई आने के बाद मछलीशहर जाने वाली बस में सवार हुई। उनके बगल बैठे यात्रियों ने उनकी अटैती अपने पास रख लिया। जिसका वह विरोध करने लगी। इसी बीच जब बस गोधना से बंधवा बाजार के आगे निकली तो उनकी अटैची टुटी हाल मे मिली। जिसे देख वह शोर मचाने लगी। आवाज सुन ड्राइवर ने बस बंधवा बाजार बुथ के पास खड़ी कर दिया।महिला के हल्ला मचाने पर लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़ पुलिस को सौप दिया। महिला की सूचना पर उसके स्वजन भी बंधवा बाजार आ गये। महिला ने बताया की अटैची से उसका दो हजार नगद, सोने की चैन व अंगूठी गायब है। स्वजन मीरगंज थाने पहुंचकर पुलिस को सुचना दिया है। वहीं पकड़े गये संदिग्ध से पुलिस पूछताछ करने मे जुटी हुई है।
0 Comments