फरार आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित।
तेजीबाजार जौनपुर । महाराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन स्थित धनदेई फिलिंग स्टेशन पर 14 मई को हुए लूट कांड में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है ,अंतिम आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित।
मिली जानकारी के अनुसार 14 मई को धनदेई फिलिंग स्टेशन जो राष्ट्रीय राजमार्ग शाहगंज प्रयागराज पर स्थित है इस पर हुए लूट कांड में 6 आरोपी थे जिसमें 5 आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है अंतिम आरोपी फरार है। लूट कांड में फिलिंग स्टेशन के मैनेजर संदीप यादव ने बताया था की लगभग डेढ़ लाख की लूट हुई थी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था इस घटना के आरोपी इस प्रकार हैं। विश्वजीत जयसवाल उर्फ जीतू पुत्र सुरेश जयसवाल ग्राम तुरकौलि थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ , चंदन जायसवाल पुत्र लालचंद जायसवाल ग्राम सोनपुरा तुरकौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, श्याम सिंह यादव पुत्र दयाराम यादव ग्राम सोनावा सुगनी पुरवा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर, बलजीत यादव उर्फ विधायक पुत्र लक्ष्मी शंकर यादव निवासी निकट साहब बंदगी आश्रम सोनवा सुगनीपुरवा थाना चांदा सुल्तानपुर, अनिल पाल पुत्र ईश्वरदीन पाल ग्राम सोनावा डिहवा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर जिसका ननिहाल महराजगंज क्षेत्र में है। छठवा आरोपी फरार चल रहा है जिसका नाम श्याम सिंह यादव है पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अभियुक्त के ऊपर 25000 का इनाम घोषित कर दिया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
0 Comments