बरसठी | स्थानीय थाना क्षेत्र के भैसहा गांव स्तिथ नहर के पुलिस के पास सूचना पर बरसठी पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को नशीले पावडर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ श्यामदास वर्मा ने बताया कि, देर रात्रि पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।जामातलाशी के दौरान 17 पुड़िया (510 मिली ग्राम) नशीला पाउडर बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवको का मंगलवार को 8/21 एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। दोनो आरोपी युवको की पहचान धर्मेंद्र कुमार यादव निवासी तिलौरा थाना मछलीशहर व शिवशंकर सरोज निवासी भटेवरा थाना पवारा के रूप में हुई है।
0 Comments