Adsense

#JaunpurLive : बुक कराकर ले गये पिकअप को बदमाशों ने लूटा



केराकत, जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पेसारा के एक ब्यक्ति की आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने एक पिकअप लूट लिया। पिक अप लूटने की सूचना पर ग्रामीणों में खलबली और स्वजनों में भय व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन कर रही है। 
बताया गया है कि क्षेत्र के पेसारा गांव निवासी नन्दलाल खैरवार के घर शुक्रवार की अपरान्ह एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और उसने अपने को पास के एकौनी‌ गांव का निवासी बताया। बातचीत करते हुए उनके पिकअप को शादियाबाद, गाजीपुर के लिये बुक किया। जंहा से कुछ लोगों को लेकर आना था। बुकिंग के कुछ देर बाद दोनों पिक अप लेकर चल दिये। शादियाबाद पहुंचकर पिकअप को रोकवा दिया और बोला कि सबको लेकर आता हूं। कुछ देर बाद उसके साथ छह की संख्या में बदमाश बोलेरो से पहुंचे और उसे धमकी देते हुए पिकअप की चाभी मांगी, न देने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर चालक को रस्सी से बांधकर पिटाई शुरू कर दी और बोलेरो में भरकर कुछ दूरी पर लेकर फेंक दिया। उसका पिक अप और मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गये।
होश मे आने पर नन्दलाल पैदल ही एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वहां से अपने परिजनों को सूचना दी। शादियाबाद पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। वहीं‌ गांव में चर्चा है कि बोलेरो सवार बदमाश उसके वाहन छीनने के लिए यहीं आए थे और एक साजिश कर बोलेरो को बुक करके, यहीं से उसका पिछा किया और लूट कर फरार हो गये।

Post a Comment

0 Comments