चंदवक, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्र के कोइलारी डिहवा व लेवरूवा निवासी दो गैंगेस्टर अपराधियों के मकानों को कुर्क किया।
गैंगेस्टर अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण के तहत पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार राम सुधार व सीओ शुभम तोदी की उपस्थिति में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ आरोपित रितेश सिंह शनि पुत्र राजेश निवासी लेवरूवा व सुमित यादव पुत्र श्याम बहादुर निवासी कोइलारी डिहवा के अपराध से अर्जित मकानों को कुर्क किया।