Adsense

#JaunpurLive : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, एक घायल



सिरकोनी। जफराबाद  थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर वुधवार  की सुबह दस बजे दो पक्ष में मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया ।  शनि यादव उम्र 22 वर्ष निवासी समोपुर कला घायल हो गया इलाज के लिए कबूलपुर निजी चिकित्सालय ले जाया गया  जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से जख्मी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वुधवार की सुबह करीब 10 बजे बीबीपुर गैस एजेंसी  सामने मारपीट शुरू हुई। आरोप है कि रोशन निषाद , बग्गर निषाद, राहुल निषाद, पंकज निषाद, निवासी सुल्तानपुर ने पुरानी रंजिश को लेकर रॉड , डंडा और पत्थर  से हमला बोल दिया। शनि यादव सिलेंडर लेने के गैस एजेंसी बीबीपुर गया था । वही रास्ते मे कुछ लोग उसे मारने पीटने लगे स्थानीय लोगो ने जब देखा तो चिल्लाने लगे इतने में वो लोग उसे लहूलुहान करके भाग गए स्थानीय लोगो की मदद से उससे चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है.। इस विषय पर थानाध्यक्ष जफराबाद विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गयी है। मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments