Adsense

#JaunpurLive : वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार



चंदवक, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार अलसुबह मोरखा नहर पुलियां के पास से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
      थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मयफोर्स गश्त कर रहे थे कि बतौर मुखबिर सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त मोरखा नहर पुलियां के पास भागने के फिराक में खड़ा है।पुलिस ने उसे तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया।पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी बराभनपुर बताया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।उसके ऊपर हत्या लूट सहित विभिन्न धाराओं में कुल सात मुकदमें दर्ज हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. Very good job done by Sanjay Singh ji SO & their team. .informer play very vital role to arrest the criminals..

    ReplyDelete