#JaunpurLive : खेत में मिला युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी



शाहगंज /जौनपुर . क्षेत्र के पट्टी चकेसर  गांव में बुधवार की सुबह एक खेत में 35 वर्षीय युवक की लाश पडी मिली। युवक के सिर व पेट पर गहरे चोट के निशान हैं, परिजन युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
क्षेत्र के पट्टी (चकेसर)गांव निवासी रामविलास चौहान (35) पुत्र शंभू का शव बुधवार की सुबह चकेसर गांव स्थित एक खेत मे पडा मिला। उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे मृतक घर से गाव स्थित अपनी आम की बाग मे सोने की बात कहकर निकला था उसके शरीर पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखकर लिखापढ़ी शुरू कर दी। उधर पूरी घटना की जानकारी परिजनो को हुई तो अस्पताल पहुंचे हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।मौत की खबर सुनकर परिजनो मे कोहराम मच गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534