#JaunpurLive : दो दुकानों से लाखों की चोरी

#JaunpurLive :  दो दुकानों से लाखों की चोरी


चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के लोहियानगर बाजार में बीती रात दो दुकानों का शटर चाढ़कर चोर बाइक सहित अन्य सामान चुरा ले गए।सुबह जानकारी होने भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस छानबीन कर रही है।
 बलरामपुर भुड़कुड़ा निवासी इशहाक की लकड़ी की दुकान व नरकटा निवासी शाहिद की जनरल स्टोर की दुकान लोहियानगर बाजार में है।बीती रात चोरों ने दोनों दुकानों का शटर चाढ़कर लकड़ी की दुकान से बाइक, ग्लाइडर, कटर मशीन व जनरल स्टोर की दुकान से 12 बोरी सर्फ एक्सल वासिंग पाउडर,टूथपेस्ट, फेयर एंड लवली की पेटी सहित अन्य सामान चुरा ले गए।दोनों दुकानों से चोरी हुई सामानों की कीमत दो लाख से ऊपर बताई जा रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534