#JaunpurLive : एक ब्यक्ति को बस ने मारी टक्कर , ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत

#JaunpurLive : एक ब्यक्ति को बस ने मारी टक्कर , ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत


जलालपुर , जौनपुर  । स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर बीबनमऊ  वाईपास के सई नदी पुल के  समीप शनिवार की सुबह कार सवार एक ब्यक्ति की लघुशंका के लिए सड़क पार करते समय रोडवेज बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया । 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले आयी जहां पर उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार  अजय कुमार भारती उम्र 65 निवासी सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर अपनी पत्नी के साथ  कार द्वारा जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि  लघु शंका की वजह से अपनी कार सड़क के किनारे खड़ी करके सड़क पार कर रहे थे तभी जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही चंदौली डिपो की बस जिसका नंबर यूपी 65 ईटी 9877 अनियंत्रित होकर  युवक को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसी समय वाराणसी से अकबरपुर जा रहे इनोवा कार जिसका नंबर यूपी 65 ईटी 5057 में लगभग आधा दर्जन लोग सवार थे बस को अपनी ओर आता देख  चालक ने अपनी इनोवा कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया जिससे उसका बाया टायर फट गया परन्तु इनोवा में बैठे लोग बाल-बाल बच गये नहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले आई जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीरा वस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहा पर उसकी मौत हो गयी। बस चालक बस छोड़ फरार हो गया पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534