Adsense

#JaunpurLive : नगर पंचायत की तोड़ी बाउण्ड्री, मुकदमा दर्ज

#JaunpurLive : नगर पंचायत की तोड़ी बाउण्ड्री, मुकदमा दर्ज


केराकत ,जौनपुर । स्थानीय नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउण्ड्रीवाल तोड़ने पर नगर पंचायत प्रशासन ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। नगर पंचायत के इस कार्रवाई से नगर में अवैध कब्जा करने वालों में खलबली मची हुई है।
बताया गया है कि थाना के पीछे नगर पंचायत की‌ 14 विस्वा जमीन है, जिस पर कुछ लोग खेती करते रहे। दस दिन पूर्व उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश पाठक, तहसीलदार रामसहाय अपने टीम के साथ उक्त जमीन की पैमाइश कर उसे नगर पंचायत के हवाले कर दिया। नगर पंचायत ने उसे तत्काल बाउण्ड्री करा दी। आरोप है कि शेखजादा मोहल्ला निवासी लालबहादुर प्रजापति एक हफ्ते पूर्व उक्त बाउण्ड्री वाल के सामने का हिस्सा तोड़ दिया और एक पिलर ढहा दी। 
जानकारी‌ होने पर अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार ने बाउण्ड्रीवाल तोड़ने के आरोपित लालबहादुर प्रजापति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति के नुकसान का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
 


Post a Comment

0 Comments