केराकत,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के ग्राम बेलहरी में रास्ते के विवाद को लेकर पट्टीदारों में विवाद हो गया।दोनों पक्ष मामले को लेकर केराकत कोतवली पहुंचे जहां पर केराकत पुलिस ने शांति भंग में एक पक्ष से 3 व् दूसरे पक्ष से 4 को पाबन्द कर दिया।पुलिस ने दोनों पक्षों को शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने का दोनों पक्षों को निर्देश दिया।
0 Comments