Adsense

#JaunpurLive : पंजीकृत ई रिक्शा को शहर के अंदर संचालन की अनुमति

जौनपुर । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि यातायात को सुचारू रूप से संचालन हेतु तहसील सदर में जो ई रिक्शा पंजीकृत हैं उन्हें ही शहर के अंदर संचालन की अनुमति प्रदान की जाती है। तहसील सदर के अंतर्गत कुल 689 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जिनके लिए कुल 8 रूटे निर्धारित की गई है। निर्धारित रूटों पर संचालन हेतु समस्त सदर के अंतर्गत पंजीकृत ई-रिक्शा पर रूटो का अंकन बी0आर0पी0कॉलेज मैदान में 28, 29, 30 जून 2021 को किया जाएगा तथा यदि कोई ई-रिक्शा बिना पंजीकरण, बिना नंबर प्लेट अथवा रूट का अंकन किए बिना सदर के अंतर्गत संचालित पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसील सदर के अंतर्गत पंजीकृत समस्त ई-रिक्शा चालको/स्वामियों को अवगत कराया जाता है कि अपने ई-रिक्शा के साथ उक्त निर्धारित स्थल समय पर पहुंचकर रूट का अंकन कराना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा का संचालन करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

1 Comments

  1. Good system to be placed by District administration,Now Erickshaw Drivers has to follow the rules strictly & run their E rickshaw at their roots only..

    ReplyDelete