मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव निवासी एक बस चालक का शव बक्सा थाने के मई गाँव स्थित एक कुएं में अर्धनग्न अवस्था में मिला। वह दो दिन पूर्व लोगों को दर्शन कराने मई गाँव बस लेकर गया हुआ था। वहां से अचानक गायब हो गया था । परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
सूत्रों के मुताबिक जगदीशपुर गाँव से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमित बिन्द गांव के चार दर्जन से अधिक लोगों को दो बस से दर्शन कराने 20 मई को बक्शा थाना के नौपेडवा के पास मई गाँव के स्थित एक देवस्थल पर दर्शन कराने ले गये थे। बस गोधना गाँव की थी। बस चालक जगदीशपुर गाँव का ही सुबास यादव पुत्र पंचम यादव 45 वर्ष था। वह 20 मई शाम को जब लोग वहा से चौकींया दर्शन के लिए निकलने लगे तो ड्राइवर अचानक लापता हो गया। जिसे खोजबीन किया गया किन्तु वह नही मिला। जिसके बाद बस कंडक्टर बस को लेकर देर रात चौकियां धाम निकल गया। लोग दर्शन कर दुसरे दिन जगदीशपुर आ गये और उसके गायब होने की सूचना परिजनो को दिया। तो स्वजनों ने बक्सा पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज करा दिया। जिसके बाद 21 जून की रात एक कुए के पास उसका कपडा और पर्स मिलने के बाद लोगो ने उसके घर सूचना दिया तो जगदीशपुर से लोग रात मे ही मई गाँव निकल गये।जब पुलिस ने कटीया डालकर खोजा तो उसका शव कुए मे मिला। मृतक के शरीर पर सिर्फ टी शर्ट पहना हुआ था नीचे कुछ नही पहना था। जबकि उसकी अंडरनियर व अन्य कपडे कुए के पास से मिले।
इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही स्वजनों मे कोहराम मच गया हैं। उसका शव कैसे कुएं में पहुंचा इसका रहस्य बना हुआ है।
0 Comments