मड़ियाहूँ । जौनपुर-मिर्ज़ापुर मार्ग पर मुहल्ला खैरुद्दीन गंज स्थित रेलवे क्रासिंग के पास फाटक के दोनों साइड में गहरे गड्ढे हो गये हैं जिससे किसी भी समय जानलेवा घटनायें घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस सम्बन्ध में प्रेस वार्ता के दौरान लोगों ने सांसद मछलीशहर बी०पी० सरोज को भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू के आवास पर अवगत कराया तो उन्होंने तुरन्त डी०आर०एम० को फ़ोन कर तुरन्त उसे ठीक करवाने को कहा। सांसद ने कहा कि जो भी समस्या हो संज्ञान में देंगे तो तत्काल सम्बंधित विभाग को बताकर समस्या का निराकरण कराया जायेगा। एक दो दिन फाटक पास गड्ढे ठीक कर दिये जायेंगे।
0 Comments