Adsense

#JaunpurLive : पूर्व प्रधान ने पेश की देश प्रेम की मिसाल

#JaunpurLive : पूर्व प्रधान ने पेश की  देश प्रेम की मिसाल


फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज की जगह नया ध्वज फहराया
केराकत । स्थानीय विकास खण्ड के सेनापुर में गॉव में बने शहीद स्मारक के प्रांगण में लगे देश की आन बान शान 51 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज जो फटा होने के बाद भी स्तम्भ पर फहरता रहाथा।पर किसी की भी नजर फटे हुए ध्वज पर नही पड़ी फटे हुए तिरंगे झंडे का फहराना राष्ट्र का अपमान होता हैं। स्मारक में माली के तौर पर कार्यरत शिवकुमार की नजर फटे हुए ध्वज पर पड़ी तो उसी रास्ते से गुजर रहे पूर्व प्रधान रमेश कुमार से हुए तो शिवकुमार ने ध्वज के बारे में बताया। तत्काल पूर्व प्रधान ने शहीद स्तम्भ पर जाकर फटे हुए ध्वज को फहरते देखा ततपश्चात नया ध्वज लाकर फटे ध्वज को उतारकर नया ध्वज फहराया जो देश प्रेम की मिसाल बया करती है।ध्वजारोहण करते समय प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार चौहान,सफाई कर्मी दिलीप कुमार,माली शिवकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments