#JaunpurLive : अंडर पास में भरा पानी, आवागमन बाधित


#JaunpurLive : अंडर पास में  भरा पानी,  आवागमन बाधित
जनप्रतिनिधि अधिकारी मस्त
केराकत जौनपुर। केराकत क्षेत्र के औरी ग्राम स्थित रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बने अंडर पास में जलजमाव हो जाने से केराकत खुज्जी मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। केराकत से खुज्जी मोड़ जाने वाले लोगों द्वारा सरकी मार्ग अपनाया जा रहा हैं सिंगल रास्ता होने के कारण मीलों लंबी कतारें गाड़ियों की लग जा रही है जिससे काफी जाम की स्थिति बन जा रही है। वही लोगों को गांव-गांव घूमकर जाना आना पड़ रहा है। अंडर पास में थोड़ी सी ही वर्षा होने पर काफी जलजमाव हो जाता है जिससे आवागमन बुरी तरीके से बाधित हो जाती है क्षेत्रीय लोगों का आना जाना तो बंद हो ही जाता है और जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी रोष दिखाई देता है।
लोगों का कहना है कि इतने सरकारी पैसे की बर्बादी हमने कहीं नहीं देखी।अंडर पास तो बना दिया गया है। पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई कैसे इंजीनियर व अधिकारियों को इस कार्य पर लगाया गया है, कि वह अपने कार्य को अच्छे तरीके से नहीं कर पा रहे हैं, और सरकार का पैसा पानी में बहा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के बारे में क्या कहें जनप्रतिनिधि अपने ऐसो आराम में व्यस्त हैं। उनको आम जनमानस की तकलीफों से कोई वास्ता नहीं दिख रहा यदि जनप्रतिनिधियों को आम जनता की परेशानियों से कोई वास्ता होता तो कई महीनों से हल्की वर्षा पर भी जलजमाव अंडर पास में हो जाने की समस्या को लेकर कुछ कार्रवाई की गई होती।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534