Adsense

#JaunpurLive : साईं नदी में जलमग्न होने के कगार पर कंधी पंप कैनाल

#JaunpurLive :  साईं नदी में जलमग्न होने के कगार पर कंधी पंप कैनाल


बाधित हो सकती हैं 5 गांव की सिंचाई।   
तेजी बाजार क्षेत्र के कंधी पंप कैनाल जो सई नदी में स्थित है सालों से यह उपेक्षित पड़ा है कर्मचारियों को रहने के लिए दो कमरे बने है जहां इस समय कचरे का अंबार लगा है इसका पश्चिमी दोनों पिलर टूट गया है जिससे नदी में डूबने का खतरा बढ़ गया है ।               
 मिली जानकारी के अनुसार लघु डाल नहर खंड कंधी पंप कैनाल सालों से उपेक्षित पड़ा है जिससे लगभग पांच गांव के सिंचाई का कार्य होता है स्थाई रूप से जो कर्मचारी यहां पर रखे गए है वे यहां पर जल्दी आते नहीं है जिससे यहां की हालत बड़ी ही दयनीय है ठहरने के लिए दो कमरे जो बने हैं कर्मचारियों के लिए दरवाजे वहां के हमेशा खुले रहते हैं जानवर भी आते जाते रहते हैं मानो जंगलराज है 5 गांव जिनकी खेती इस पर निर्भर है। करछुछी, दांदुपुर, सहोदर पुर,हीलाली, कंधी कला इस समय यहां की खेती अच्छे ढंग से नहीं हो पा रही है यहां पर राम शिरोमणि सरोज जो रखरखाव के लिए नियुक्त किए गए हैं अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। जिससे 5 गांव की खेती खतरे में है।

Post a Comment

0 Comments