मीरगंज,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के भटहर गाँव की एक युवती ने अपने परिवार की सहमति पर अपने प्रेमी से मन्दिर परिसर के बाहर शिव मन्दिर मे शादी करके पुलिस को सूचना दिया। पुलिस का कहना है की एक सप्ताह पहले युवती अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी सजातिय होने के कारण परिवार के लोग सहमत थे।
भटहर गाँव की संजू पुत्री जीत नारायण का उसके रिस्तेदारी के एक युवक मुगराबादशाहपुर थाना के सरायखेम निवासी पवन गौतम पुत्र प्रेम चंद गौतम के बीच प्रेम चल रहा था। इसी बीच दोनो एक सप्ताह पहले कही चले गये जिस पर लडकी के परिजन थाने पहुच पुलिस को बताया की उनकी लडकी घर से गायब हैं। सजातिय होने के कारण वह उनकी शादी कर देगे पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कराने की बात कही पर परिजन गुमसुदगी दर्ज नही कराया। इसी बीच पुलिस ने अपने स्तर से प्रयास करके दोनो पक्ष से बात चीत और दोनो पक्ष शादी के लिए राजी हो गये। शनिवार को दोनो पक्ष थाना परिसर में हिन्दु रिति रिवाज से मन्दिर मे शादी कर लिया और पुलिस के सामने समझौता लिखकर दिया।
थाने के उप निरिक्षक जनार्दन यादव का कहना है की परिजन लडकी गायब होने की सूचना पुलिस को दिया था पर गुमुसुदगी नही दर्ज करायी थी। आपसी समझौता के तहत थाना परिसर में शादी करा दिया गया। दोनो पक्ष रजामंद थे। पुलिस का कोई रोल नही हैं।
0 Comments