अटेवा के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे देश के साथ जनपद जौनपुर मे पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर पर अभियान चलाया। यह ट्विटर अभियान पूरे देश प्रदेश के जिले-जिले गांव-गांव से चलाया गया। अधिकतर शिक्षक अपने घर मे अपने गांव से ही अपने व अपने साथियों के लिए न्याय की माँग #RestoreOldPension व #PrivatizationNoSolution हैश टैग के माध्यम से किया।
जिला संयोजक चंदन सिंह ने बताया कि अटेवा NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी के आह्वान पर पूरे देश व प्रदेश में मा मुख्यमंत्री जी व प्रधानमंत्री जी को ट्वीट कर न्याय की मांग की गयी l शिक्षक कर्मचारियों ने बड़े ही गंभीरता के साथ अपने व अपने सभी साथियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की माँग माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय प्रधानमंत्री जी से की। प्रदेश के साथ साथ जौनपुर के शिक्षक कर्मचारियों ने पूरी एकजुटता के साथ ट्वीट किया जिसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूँ और सरकार से यह अपील करता हूँ कि जनभावनाओं को देखते हुए मानवता के आधार पर आम शिक्षक कर्मचारियों की भावना का सम्मान करें। बुढ़ापे का उपहास न करे!
जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि आज का ट्विटर अभियान NPS व निजीकरण के विरोध पर आधारित था जिसमे सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है यह दर्शाता है कि अटेवा अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़ा है और उनके लिए आगे बढ़कर लड़ाई लड़ रहा है।
मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने बताया कि ट्वीटर पर अभियान अत्यंत सफल रहा, घंटो यह अभियान ट्रेंड करता रहा, जो इसकी सफलता को दर्शाता है, अब देखना यह है कि जिम्मेदार इसे कितनी गम्भीरता से लेते हैं।
0 Comments