नया सबेरा नेटवर्क
ऑल इंडिया में मिला तीसरा स्थान
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द निवासी अधिवक्ता की बेटी भारतीय सेना में जज बनी है। इन्हें ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। लोगों ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। जानकारी के अनुसार जंगीपुर खुर्द निवासी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नरेंद्र बहादुर यादव की बेटी का चयन भारतीय थल सेना में अफसर के पद पर जुडेज एडवोकेट जनरल (जज) ब्रांच में हुआ है। हिमानिल यादव को ऑल इंडिया में तीसरा स्थान मिला है। जिनका प्रशिक्षण आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 9 महीने तक होगा। हिमानिल को सेना में जाने की काफी ललक थी और इन्होंने कई बार प्रयास किया। यह सफलता 14 प्रयासों में हासिल हुई। हिमानिल ने विशप जॉनसन स्कूल इलाहाबाद से 2010 में हाईस्कूल और 2012 में इंटर किया। उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2015 में स्नातक करने के बाद फिर 3 साल तक एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की। इस बीच वह एनसीसी की सी सर्टिफिकेट भी हासिल की और प्रदेश की बेस्ट कैडेट बनी। इस सफलता पर तत्कालीन गवर्नर ने रजत पदक से सम्मानित किया था। हिमानिल ने कहा कि मुझे सेना में जाने और देश सेवा का जज्बा पहले से था। जो अवसर मुझे मिला है वह मैं देश सेवा में पूरी तरह से लगा दूंगी। हिमानिल की माता प्रमिला यादव बालिका इंटर कॉलेज इलाहाबाद में शिक्षिका हैं। वहीं पिता नरेंद्र बहादुर यादव उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिवक्ता है। हिमानिल जंगीपुर खुर्द के शिक्षक स्व. राम अजोर यादव की भतीजी हैं। इनके चयन की खबर सुनते ही लोगों ने बधाई दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qqUgBn
0 Comments