नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई चेतना की पदाधिकारियों ने पोस्टमैन को साइलेंट वर्कर सम्मान से सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने पोस्टमैन अजय कुमार कश्यप (मंडी नसीब खां), संजय कुमार (रासमंडल) व बृजेश मिश्रा (रसूलाबाद) को अंगवस्त्रम और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं अध्यक्ष रीता कश्यप ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग के दौर में पोस्टमैन की उपयोगिता लुप्त होती जा रही है। इनकी पहचान ही खत्म होती जा रही है। पहचान को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से जेसीआई संस्था द्वारा इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। संचालन करते हुए सचिव अभिलाषा श्रीवास्तव ने पोस्टमैनों की सराहना किया। आभार कार्यक्रम संयोजक सोनी जायसवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मंजू जायसवाल, ममता कश्यप, शिवांगी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dho65H
0 Comments