Adsense

#JaunpurLive : बस की चपेट में आने से अबोध बच्ची की दर्दनाक मौत, दो घायल

#JaunpurLive : बस की चपेट में आने से अबोध बच्ची की दर्दनाक मौत, दो घायल


मीरगंज,जौनपुर । जंघई बाजार में बस की चपेट में आने से अबोध बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार बिना एक 15 वर्षीय किशोरी व बिना हेलमेट बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरायममरेज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया हैं ।
प्रतिदिन की भांति राजपूत ट्रांसपोर्ट की बस जो विंध्याचल से मुंगराबादशाहपुर की ओर जा रही थी। बस जैसे ही जंघई पसियांन टोला के पास पहुंची थी कि सुजीत सिंह पुत्र रामबहाल सिंह 25 वर्ष निवासी कोटवा थाना फूलपुर मछलीशहर अपनी दो भांजी स्वाति सिंह 15 व रीतिका सिंह 1 वर्ष निवासी अहियापुर जमूहर थाना मछलीशहर जौनपुर को लेकर आ रहा था। वह सामने से आ रही बस को देख अचानक अपनी बाइक में ब्रेक लगा दिया। जिससे बस की चपेट में तीनों आ गए। जिससे एक वर्षीय रितिका छिटक कर बस के नीचे चली गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। मौके पर जब तक लोग कुछ समझते तब तक मौका देख बस चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुची जंघई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय तत्काल मौके पर पहुंच कानूनी कार्यवाही करते हुए एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया हैं। वही ग्रामीणों सहित बाजारवासियों का कहना रहा कि खटारा बसों से आये दिन दुर्घटना हो रही हैं किंतु जिम्मेदार अनजान बन तमाशबीन बने रहते हैं। 
इस संबंध में जंघई चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

Post a Comment

0 Comments