जौनपुर। शहाबुद्दीन वार्ड अंतर्गत मोहल्ला भंडारी में पानी न आने से मोहल्लेवासी परेशान व बेहाल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहियापुर नगर पालिका नलकूप से सप्लाई होने वाला पानी मोहल्ले में न आने से मोहल्लेवासियों में खासा परेशानी है। साथ ही नगर पालिका के प्रति नाराजगी देखी गयी। लोगों ने बताया कि आये दिन मोटर के जल जाने से पानी की किल्लत से परेशान होती है। अभी 3 दिन पहले भी नगर पालिका नलकूप अहियापुर का मोटर जलने से परेशानी हुई थी। आज फिर जल गई। मोहल्लेवासियों ने इस पर जिला प्रशासन से मांग किया है कि अच्छा मोटर लगवाया जाए ताकि पानी की किल्लत जल्द से जल्द दूर हो सके।
0 Comments