#JaunpurLive : भाजपा नेता ने मृतक के घर पहुंचकर दी आर्थिक सहायता

#JaunpurLive : भाजपा नेता ने मृतक के घर पहुंचकर दी आर्थिक सहायता


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के पकड़ी लतहरिया गाँव में शनिवार की शाम दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के कमाऊ सदस्य राम आसरे पटेल की विपक्षियों ने लाठी डण्डे से पीट पीटकर हत्या कर दिया था। जिस पर जमकर बवाल भी मचा था। मंगलवार को मृतक राम आसरे पटेल के घर अपने समर्थकों के साथ पहुँचे भाजपा नेता व पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह (फंटू) ने परिजनों को ढांढस बधाते हुए आर्थिक सहायता दिया। मौके पर मौजूद लोगों के समक्ष भाजपा नेता फंटू सिंह ने पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सरकारी सुविधाएं दिलवाने का आश्वासन दिया। साथ ही मृतक रामआसरे के एकलौते 4 वर्षीय पुत्र आयुष पटेल की शिक्षा-दीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिया। उन्होंने कहा कि बच्चे की शिक्षा अपने कॉलेज में एक से लेकर एमए तक देने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। उन्होंने मृतक राम आसरे की पत्नी माधुरी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस परिवार को कोई भी आवश्यकता पड़ेगी तो इसके लिये मेरे घर के दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। इस मौके पर उदय प्रताप सिंह, विशम्भर दुबे, सीताराम पटेल, नवल सिंह, सुनील सिंह, दीपू सिंह, राहुल सिंह, धरम सिंह आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534