Adsense

#JaunpurLive : एसडीएम ने गिरवाया विवादित चहारदीवारी

#JaunpurLive :  एसडीएम ने गिरवाया विवादित चहारदीवारी


डीएम के निर्देश पर ग्राम कुसरना में पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम
केराकत,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के कुसरना गांव में मंगलवार को दोपहर में भारी पुलिस बल के मौजूदगी में एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक ने बनी विवादित चहारदीवारी को जेसीबी द्वारा गिराकर कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया। मौके पर विरोध कर रहे दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
बताया गया है कि उक्त गांव में शैलन्द्र सिंह और अमित सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। शैलेन्द्र सिंह परिवार सहित बाहर रहते है। अमित सिंह ने विवादित भूमि में कुछ दिन पूर्व चहारदीवारी का निर्माण करा लिया था और शैलेन्द्र सिंह के पंपिंग सेट के कमरे को‌ तोड़ दिया। सूचना मिलने पर शैलेन्द्र सिंह गांव आए और विवादित भूमि पर अवैध निर्माण की सूचना जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को‌ दिया।डीएम जौनपुर ने जांच कराया तो पता चला कि वादी के न रहने पर मौके का फायदा उठाते हुए प्रतिवादी ने अवैध रूप से कब्जा करने के लिए चहारदीवारी का निर्माण करा लिया। जिस पर उन्होंने चहारदीवारी तोड़ने का निर्देश दिया। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की मौजूदगी में‌ जेसीबी लगाकर चहारदिवारी को गिरा दिया गया और विवाद कर रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया। उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को आपस मे निपटाने की सलाह दियाऔर निर्देश दिया जब तक न्यायालय का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  गांव मे पुलिस बल मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments