नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर कुंग फू व ताइक्वांडो कराटे एसोसिएशन द्वारा नगर पालिका इंटर कॉलेज में कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ। एसोसिएशन के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडी संजीव कुमार साहू ने प्रतिभागियों का टेस्ट लिया। खिलाड़ियों ने पैटर्न बोर्ड, ब्रेकिंग, सेल्फ डिफेंस आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। श्री साहू ने बताया कि टेस्ट देने वाले खिलाड़ियों में आदित्य गुप्ता, अश्विन तिवारी, प्रशांत गुप्ता, सक्षम साहू ने रेड बेल्ट के लिये टेस्ट दिया। प्रज्ञा तिवारी, प्रगति तिवारी ब्लू वन बेल्ट के लिए, आकांक्षा पांडेय, शिवानी मिश्रा, गुंजा गुप्ता ने ब्लू व पीहू और दीवा ने यलो बेल्ट के लिए टेस्ट दिया। इस मौके पर पुरानी बाजार चौकी प्रभारी संतोष पांडेय, प्रशिक्षक शुभम गुप्ता, विकास वर्मा, अमित निगम, सुबोध बरनवाल, सतीश आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xGRKZV
0 Comments