Adsense

#JaunpurLive : वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर गिरफ्तार

#JaunpurLive : वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर गिरफ्तार
जौनपुर । शिवपुर बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान मड़ियाहूं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ल ने हमराहियों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके पास से नगर की एक दवा की दुकान व घर का ताला तोड़कर की गयी चोरी का सामान भी बरामद किया है।पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। एसआई घनश्याम शुक्ल, हमराही साथी एसआई पन्नेलाल,शिवपूजन, राकेश कुमार व कांस्टेबल सुधीर दुबे, जितेंद्र पांडेय, प्रवीण मिश्रा, अभिनीत द्विवेदी के साथ शिवपुर बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रहे थे , तभी एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखा पुलिस को देख वह बाइक घुमाकर भागने लगा तो ब्रेकर पर उलझ कर गिर पड़ा, तभी सिपाहियों ने पकड़ लिया। कोतवाल मुन्नाराम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बीते अप्रैल व मई माह में नगर के बालाजी मेडिकल एजेंसी से चोरी की गई दवाई व गंज पश्चिमी से एक घर का ताला तोड़कर की गई चोरी का सामना बरामद किया है।पकड़ा गया शातिर चोर संतोष सोनी निवासी चकसरी थाना चील्ह जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि इसके दो साथी भोंदू उर्फ शीतला निवासी दूबेपुर ब्लाक धम्ममौर जिला सुल्तानपुर व विशाल सोनी निवासी जमालापुर थाना रामपुर फरार है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर मिर्जापुर व जौनपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 मुकदमे दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments