मड़ियाहूँ । स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना व अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार ने आज कोरोना महामारी को दखते हुए मेन रोड बाजार के सत्ती माता तिराहे से लेकर खैरुद्दीन गंज विधायक लीनी तिवारी के आवास तक पूरे बाजार में सेनेटाइजेसन कराया। सेनेटाइजेसन का कार्य नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगरपंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने अपनी देख रेख में कराया।
#JaunpurLive : नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने कराया सेनेटाइजेसन का कार्य
byNaya Sabera Network
-
