Adsense

#JaunpurLive : जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट , पांच घायल

 
#JaunpurLive :  जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट , पांच घायल

शाहगंज/जौनपुर । क्षेत्र के छताई कला गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना मे दोनो पक्षो के पांच लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुची पूलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केद्र मे भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के छताई कला गांव निवासी कुंती (50)पत्नी छठ्ठू बन्ना (40)पत्नी मनकू रीना (20)पुत्री छठ्ठू का जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदार रंजना(30)पुत्री जनताराम तीजा देवी (50) पत्नी जनताराम से हुई मारपीट मे दोनो पक्षो से पांच लोग घायल हो गये सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया।

Post a Comment

0 Comments