Adsense

#JaunpurLive : कच्चा मकान गिरने से गृहस्थी का सामान नष्ट, गाय घायल

#JaunpurLive :  कच्चा मकान गिरने से गृहस्थी का सामान नष्ट, गाय घायल


मीरगंज,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में दो दिन से रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण रामगढ़ गाँव में कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। हालांकि इस हादसे में कोई बडी दुर्घटना नहीं हुई। 
स़ूत्रों के मुताबिक रामगढ़ गाँव निवासी देबी प्रसाद का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। जिससे अंदर रखा घर गृहस्थी का सामान दबने से नष्ट हो गया। इस दौरान पड़ोसी की गाय 
भी घायल हो गयी। 

Post a Comment

0 Comments