नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने गुरु वार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनौरा के पास से चोरी की योजना बनाते छ: आरोपितों को चोरी करने में प्रयुक्त सामानों के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह गुरु वार रात हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के कनौरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास कुछ चोर चोरी की योजना बना रहे है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को दबोच लिया। पूछने पर उन सब ने अपना नाम संजय राय पुत्र पंचदेव निवासी कोईलारी थाना जहानागंज, आजमगढ़, ऋषभ सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी कनौरा, राधेश्याम यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी पल्हनी, रविंद्र यादव पुत्र श्री राम यादव निवासी इटरौरा, थाना सिधारी, आजमगढ़, राजू यादव पुत्र कन्हैया निवासी भरौली थाना जीयनपुर व सुनील सिंह पुत्र चंद्र भूषण सिंह निवासी लग्गूपुर, थाना, मोहम्मदाबाद, मऊ बताया पुलिस ने उनके पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले सामानों सहित सभी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ivY7Lr
Tags
recent