नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव मे जयमाल के दौरान दूल्हे द्वारा दुल्हन को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। जिसके बाद जमकर हुऐ विवाद मे दूल्हा सहित बाराती घराती आपस मे भिड़ गये और जमकर हुई मारपीट में कई घायल हो गये। सूचना पर पुलिस पहुंच कर मामले को संभालते हुए शादी को संपंन कराया। क्षेत्र के जंघई बंधवा सड़क मार्ग पर स्थित एक गांव में पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात आई थी। जयमाल के समय एक बाराती नशे मे धुत होकर स्टेज पर चढ़ गया। जिसका विरोध घरातियो ने किया। इसी बात पर कुछ लोगो ने उसे पीट दिया। जिससे नाराज दुल्हे ने स्टेज पर खड़ी दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया। जिसे देख घरातियों बारातियों को पीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोनो पक्ष मंे जमकर मारपीट हो गयी। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव भी हमराहियो के साथ पहुंच गये। उन्होंने घराती बराती में समझौता करा कर शादी कराई। पुलिस काफी देर तक मौके पर डटी रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TfW6bD
Tags
recent