नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई , एक ऐसा शहर है, जहां पूर्वी उत्तरप्रदेश के लाखों लोग मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। यही कारण है कि मैं ,पूर्वांचल के लोगों को महाराष्ट्र की धरती और संस्कृति से जुड़ी शिवसेना से जोड़ने का काम कर रहा हूं। महाराष्ट्र और पूर्वी उत्तरप्रदेश का पुराना नाता रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक में वाराणसी के पंडित गागा भट्ट की भूमिका इतिहास के पन्नों में सुरक्षित है। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक तथा पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने उपरोक्त बातें कही। रामचरितमानस की चौपाई, जहां बसहि, तह सुंदर देसू को उद्धृत करते हुए डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों के लिए उत्तरप्रदेश भले ही जन्मभूमि हो, परंतु कर्मभूमि मुंबई ही है। कौशल विकास परिवार के माध्यम से मैं, जन्मभूमि और कर्मभूमि को जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि शिवसेना ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसकी कथनी और करनी में समानता है। महाराष्ट्र के अन्य राजनीतिक दल सिर्फ वोट बैंक के लिए पूर्वांचल के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि मुंबई में पूर्वांचल के लोग साफ तौर पर श्री उद्धव ठाकरे में एक कुशल तथा विनम्र नेतृत्व देख रहे हैं। पूर्वांचल के युवाओं में श्रीआदित्य ठाकरे की बढ़ती लोकप्रियता से साफ है कि आने वाले दिनों में शिवसेना पूर्वांचल के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय पार्टी साबित होगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h7snde
0 Comments