नया सबेरा नेटवर्क
सुपर स्टार रितेश पांडे का सैड ऑडियो सांग “जरत कइसे देखेलु” रिलीज हो गया है। जिसे म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किया गया है। इस दर्द भरे सांग को रितेश पांडे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने के वीडियो सांग में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस प्रियांशू सिंह अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी। फिलहाल अभी इस गाने का ऑडियो रिलीज किया गया है।
Link
https://youtu.be/CmeB6YUJ4NA
विदित हो कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा गाने का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्टर में रितेश पांडे भी पीले रंग के शर्ट में चेहरे पर बड़े गहरे दुख दर्द को लिए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं प्रियांशू सिंह ब्लू कलर के जीन्स और येलो कलर के शॉर्ट ड्रेस में नाराज सी बैठी दिख रहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक फैंस ने लिखा है “कब से इंतजार था आपके सैड सांग का भय्या।” वहीं एक और फैन ने लिखा है “जय हो एगो रउए बानी बाबा जे बचैले बानी इज्जत भोजपुरी के।”
टूटे दिलों की दास्तान सुनाते इस गाने को कल सुबह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रितेश पांडे द्वारा गाए गए इस सांग को लिखा है कुंदन प्रीत ने जबकि संगीत आशीष वर्मा का है। निर्देशक रवि पंडित, कोरिओग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन मैनेजर पंकज सोनी हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qhaNrm
0 Comments