नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एड खालिद बाबू कुरेशी ने आज बांद्रा स्थित मनपा टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना हारेगा। एड खालिद बाबू कुरेशी ने सभी देशवासियों, खासकर मुस्लिम समाज के लोगों से तथा विशेष रूप से कुरैशी समाज के लोगों से, बिना किसी भय और भ्रम के अपना और अपने पूरे परिवार को टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में बने स्वदेशी टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह भारत के महान वैज्ञानिकों की देन है। कुछ राजनीतिक दलों द्वारा टीके को लेकर की गई भ्रामक टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए एड खालिद बाबू कुरैशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बांद्रा विधानसभा में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक एड. आशीष शेलार जी द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के चलते यहां टीकाकरण का काम जोरों पर चल रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vKqTLb
0 Comments