नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि के निर्देशन में नगर के पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित गुड्स एंड सर्विस टैक्स कार्यालय पर सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिये निःशुल्क मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर अतिथि वक्ता वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. शैलेश सिंह ने बताया कि विश्व स्तर पर भारत में मधुमेह के सबसे ज्यादा मरीज हैं। इसकी मुख्य वजह भारतीयों की बदलती हुई जीवन शैली है। यदि हम लोगों को इससे बचना है तो अनियमित दिनचर्या से बचना होगा। उन्होंने बताया कि मधुमेह के लिये दवा तब तक कारगर नहीं होगी, जब तक हम जीवनशैली को नियमित और संयमित नहीं कर लेते। कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष सुजित अग्रहरि ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए तनाव को कैसे नियंत्रण में रखें, इसके लिये भी शीघ्र एक विशेषज्ञ के साथ कार्यक्रम कराया जायेगा। आभार सचिव रौनक साहू ने व्यक्त किया। इस मौके पर अमित कुमार पाण्डेय ने बार सदस्यों का मधुमेह हेतु परीक्षण किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TdHSsl
0 Comments