नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग किया है कि नगर के कुछ व्यापारी नाली के ऊपर लोहे का फोल्डिंग ग्रिल लगाये हैं उन्हें उसकी अनुमति देने का कष्ट करें जिससे बुजुर्ग महिलाएं व बच्चों को घरेलू सामान खरीदने में कोई दुर्घटना ना हो। नाली के ऊपर अतिक्रमण हटाते समय अंदर का दुकान और मकान क्षतिग्रस्त ना हो। पटरी पर अस्थाई रूप से लगाये ठेले व खोमचे को स्थाई स्थान देकर उनके जीवन यापन की व्यवस्था हो। चार पहिया वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो। प्रत्येक दुकान के सामने कम से कम ढाई फुट का सीढ़ी दुकान पर जाने के लिये अनुमति हो। प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि प्रशासन को व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देते हुए अतिक्रमण हटाना चाहिये। इस अवसर पर नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरी, रेडीमेड संघ के अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, संतोष सोंथालिया, मनोज तिवारी, सत्य प्रकाश जायसवाल, सरदार मनमोहन सिंह, लोकेश साहू, दिनेश श्रीवास्तव, राहुल अग्रहरि, मनोज कुमार साहू, दिलीप सिंह, रामकुमार साहू, अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे। आभार महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि ने व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/365QcNk
0 Comments