नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मुलुंड पश्चिम के खिंडी पाडा में अपनी सेवा के लिए प्रसिद्ध यूथ आन द मूव (एन .जी .ओ) द्वारा जरूरतमंद लोगों को अनाज वितरण का नेक कार्य किया गया।गौरतलब हो कि कोरोना काल में संस्था लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आ रही है।इसी कड़ी में संस्था अध्यक्ष रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक बार फिर जनता के हित में अनाज वितरण का बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया।उन्होंने अपने पैसे से जरूरतमंद लोगों को अनाज वितरित कर अपनी नि:स्वार्थ सेवा का प्रमाण प्रस्तुत किया है। समारोह में रोहित के पिता शिक्षाविद् जीतनारायन मिश्रा की उपस्थिति सभी के लिए एक सुखद अनुभव रहा।उन्होंने ही अतिथि के रूप में उपस्थित लोकप्रिय विधायक रमेश कोरगावकर का सत्कार किया ।इस अवसर पर संस्था द्वारा नगरसेविका दीपाली मैडम,सुरेश दादा शिंदे ,गोपीनाथ पाटील आदि का भी सत्कार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेद फारूकी(कुमर स्पोर्ट्स क्लब),सारिया बानू शेख(अध्यक्ष),गौसिया गुलेस्तान ,निलेश दुबे(बजरंग दल),यूनिटी हेल्पिंग हैंड के जुनैद शेख,यूनिटी हेल्पिंग फाऊंडेशन के सुभाष भाई एवं टीम तथा उद्योगपति राजेश भाई कोटक का विशेष योगदान रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ivNLep
0 Comments