नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: परमात्मा का मानवीकरण स्वरूप सिर्फ हिंदू धर्म में ही है। यही कारण है कि अन्य धर्मों के अनुयाई आध्यात्म की तलाश में भारत आते हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर गुलरा गांव में,पत्रकार प्रमोद पांडे के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ पर से प्रवचन करते हुए प्रख्यात कथावाचक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी ने उपरोक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि भागवत कथा भक्तों का पुराण है,जिसे सुनकर भक्त इसलोक तथा परलोक में सुख शांति की प्राप्ति करते हैं। 10 जून से 17 जून तक चलनेवाली कथा का समय शाम 3 बजे से 7 बजे रखा गया है। डॉ नरेंद्र त्रिपाठी के अलावा पंडित परमानंद तिवारी तथा अयोध्या के परमहंस महाराज भी उपस्थित लोगों को कथा सुनाएंगे। पंडित अवधेश दुबे तथा पंडित दिनेश पाठक की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बीच पहले दिन की कथा में उपस्थित रहनेवाले लोगों में रामगोपाल पांडे,श्रीपाल पांडे, भागवत तिवारी, चेतनारायण सिंह, दिनेशपांडे,अखिलेश पांडे,वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाषचंद्र पांडे, पत्रकार शिवपूजन पांडे, लालसाहब सिंह,मुरारी मिश्रा, दुर्गेश पांडे,श्रवण तिवारी, राजकेशर सिंह, चन्द्रशेखर पांडे, संतोष पांडे,विपिन पांडे,हरिहर पांडे,हरिश्चंद्र पांडे,राजन पांडे,मिंटू पांडे, लालमनि नाविक, अमरीस मिश्रा,हरिश्चंद्र नाविक,प्रदीप पांडे आदि का समावेश रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TUTCQm
Tags
recent