नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर की चुनावी सभा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव अधिकारी अमित पाण्डेय व प्रेक्षक डा. क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सत्र 2021-22 के लिये नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, सचिव अशोक मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक सेठ मोनू, राधेरमण जायसवाल, संदीप गुप्ता, डा. विकास रस्तोगी, संजय केडिया, संदीप पाण्डेय, सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, पीआरओ शत्रुघ्न मौर्य, एलसीआईएफ कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव, निदेशक डा. मदन मोहन वर्मा, नीलू सेठ, परमजीत सिंह, डा. शिवानंद अग्रहरि, आरपी सिंह, अनिल गुप्ता, सीए राजेशराज गुप्ता, लियो एडवाईजर अरुण त्रिपाठी, लायनेस एडवाईजर डा. अजीत कपूर, मेंबरशिप चेयरमैन राम कुमार साहू, टेल टेमर अनिल वर्मा, टेल ट्विटर नरेश सेठ आदि का चयन किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संस्था उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, डा. वीएस उपाध्याय, डा. एनके सिन्हा, डा. संदीप मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, अजय आनन्द, गोपीचंद साहू आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2T9QwIj
0 Comments